आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कुमार कोचिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रामजन्म चौधरी तथा संचालन सूर्यनिल मिश्रा ने किया। सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
संस्था की प्रबंध निदेशक अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे नौनिहालों ने जो प्रयास किया उसका रिजल्ट हमारे सामने है। सीबीएसई 12वीं और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 में साफका फातिमा एवं कक्षा 10 में अभिनव यादव को मेडल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा कक्षा 12 के यशवर्धन सिंह राणा, अदिति सिंह, रिया यादव, काव्या उपाध्याय, कीर्ति यादव एवं कक्षा 10 के दिव्यांशी, हर्ष प्रजापति, आदर्श मौर्य ,निशी यादव, शिवांशी एवं यश सिंह भी सम्मानित हुए। कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुज मौर्य और कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माधवी गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। समारोह को केपी यादव, विजय यादव, नूरुद्दीन अहमद, श्रीराम यादव, फाउंडेशन इंचार्ज एसपी पांडेय, रामजन्म चौधरी, नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा.पूनम तिवारी, संस्कार भारती के अध्यक्ष डा.डीपी तिवारी, मानसिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एमके सिंह, तारकेश्वर यादव, मुकेश विश्वकर्मा, सुनील यादव, एसके राय, सुधाकर प्रजापति, विद्योत्तमा सिंह, जियाउर रहमान, शाहिद रहमान, शिव बचन राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार