पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिकारी तो अधिकारी होता है, लेकिन अधीनस्थों की खुशियों को जब वह बतौर अभिभावक साझा करता है, तो खुशियों में चार चांद लग जाते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति दिखी मंगलवार को महापंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल में। दरअसल शासनादेश के मुताबिक अब नर्सिंग संवर्ग के सभी कर्मचारियों के साथ आफिसर शब्द जुड़ेगा। इस उपलब्धि की खुशिया ंतो नर्सिंग संवर्ग मेें थीं ही, लेकिन खुद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार सिंह यादव ने समारोह आयोजित कर मिष्ठान के साथ अपनी भी सहभागिता दर्ज कराकर खुशियों को ऊंचाइयां प्रदान कीं। अधिकारी के हाथों से मिष्ठान प्राप्त कर उत्साह ऐसा बढ़ा कि सबने वादा कर डाला कि कभी भी किसी मरीज को कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। सीएमएस ने सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
सीएमएस ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा 21 सितंबर को शासनादेश जारी किया गया, जिससे नर्सिंग संवर्ग के सभी पदों का नाम परिवर्तित कर दिया गया। अब स्टाफ नर्स की जगह पे नर्सिंग ऑफिसर, सिस्टर की जगह पे सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं मेट्रन की जगह पर नर्सिंग अधीक्षक पदनाम होगा। डाक्टर विनय कुमार सिंह यादव ने सभी को मिष्ठान खिलाकर खुशियों में भागीदारी की, तो नर्सिंग संवर्ग के सभी ऑफिसर द्वारा सीएमएस की ओर से समारोह के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। साथ ही भरोसा दिया गया कि अपने पदनाम के साथ लग रहे आफिसर की पदवी के अनुकूल अपना कार्य एवं दायित्व का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा यह कोशिश रहेगी कि हम मरीजों की सेवा, निदान एवं इलाज में अपना भरपूर योगदान दें। सीएमएस विनय ने भी अपेक्षा की कि सभी ऑफिसर्स अपने कार्यों के दौरान बातचीत में संयमित रहेंगे तथा कार्य आचरण एवं व्यवहार में मानक के अनुरूप अपेक्षा के अनुरूप एवं शासन की मंशा के अनुरूप परिवर्तन लाएंगे।
समारोह में मैट्रन तेतरी देवी, वंदना, शकुंतला यादव, छाया राय, स्नेहलता श्रीवास्तव, ममता, आशा भारती, स्मिता राय, वंदना राय, राजौती, सविता गौड़, श्वेता राय, चंद्रकला यादव आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय