आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डा.अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डा.फैजान सिद्दीकी उपस्थित थे एवं स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही थी। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण करने पर पाया गया कि मोहम्मद शमीम स्वीपर, कृष्ण कुमार 19 एवं 20 सितंबर से आकस्मिक अवकाश पर थे। कंचनलता वार्ड आया 12 सितंबर से आज तक अनुपस्थित पायी गयीं। पूर्व में किए गए निरीक्षण में भी कंचन लता वार्ड आया को प्रायः अनुपस्थित पाया गया। पूर्व में इनके द्वारा लिए गए अवकाशों की गणना करके मानव संपदा पोर्टल पर अंकित करते हुए अवगत करानेे का निर्देश दिया।
दुर्ग विजय सिंह नर्सिंग असिस्टेंट निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे। ज्ञान प्रकाश भारती चीफ फार्मासिस्ट के हस्ताक्षर बने हुए थे परंतु निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं थे। सीएमओ ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे संचालित करना सुनिश्चित करें। पूर्व में निरीक्षण में पाया गया कि इमरजेंसी में कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता है। अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंधित दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करके अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों को किसी भी दशा में आफलाइन अवकाश स्वीकृत न किया जाय।
रिपोर्ट-सुबास लाल