सीएमओ ने किया अजमतगढ़ पीएचसी का निरीक्षण

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ का निरीक्षण किया गया। आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही थी। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजय एवं डा. प्रशांत उपस्थित थे। उपस्थित पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि एएनएम संगीता यादव वार्ड ब्वाय फूल बदन अनुपस्थित थे। माह जनवरी में 138 प्रसव हुए थे। माह फरवरी में अब तक 90 प्रसव हुए थे। स्टोर के अवलोकन में पाया गया कि दवाओं के वितरण सुचारू रूप से अंकन नहीं किया गया था। एएनएम को दवाओं का वितरण बीसीपीएम द्वारा किया जाता है। उक्त के संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त एवं स्टोर एवं स्टाकबुक अपडेट करा कर मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करायें। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही थी। उपस्थित पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि कनक लता वार्ड आया एक फरवरी से अनुपस्थित थीं।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *