सीएमओ ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षणए दिए कई निर्देश

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रपानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि फार्मासिस्ट द्वारा स्टाक बुक अपडेट नहीं है। स्पाईरी एवं डेली कंजेमसन रजिस्टर नहीं बना हुआ था। इस पर मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा 7 दिन के अंदर ठीक करने के निर्देश दिए गए। 100 बेड चिकित्सालय तरवां के निरीक्षण में पाया गया कि अधीक्षक डा. एसके गुप्ता, डा. कुंदन, डा. अजय शरण अनुपस्थिति थे। यह भी पता चला कि अधीक्षक चिकित्सालय परिसर में नहीं रहते। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी चिकित्सक परिसर में बने आवास में ही निवास करें।
मेंहनगर के अस्पताल के निरीक्षण में पाया गया कि फार्मासिस्ट उपस्थित थे, परन्तु चिकित्सक एवं स्टांप नर्स मौजूद नहीं थीं। डिलेवरी कक्ष में ताला बंद था। इस पर मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इस तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की पुनरावृत्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *