मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार की शाम मुख्य चिकित्साधिकारी ने केन्द्र अधीक्षक, चिकित्सक सहित स्टाफ के साथ संध्या कालीन बैठक की। उन्होंने शासन के प्राथमिकता वाले चलाए जा रहे कार्यक्रमों में प्रमुख स्वास्थ्य मिशन इन्द्रधनुष के बारे चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना के अन्तर्गत शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही इस मिशन में किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। बैठक में सीएमओ डॉ.आईएन तिवारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर डा.बृजेश कुमार सिंह, डब्लूएचओ व मॉनिटर वीपीएन पंकज श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मयंक यादव व समस्त सुपरवाइजर सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी