सीएमओ ने किया सीएससी का आकस्मिक निरीक्षण

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.इन्द्रनारायण तिवारी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीएससी पर पहुंचते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी। सबसे पहले सीएमओ द्वारा अधीक्षक के कमरे में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने डॉ.सुनीता पाण्डेय व एएनएम रीता यादव से विस्तार से महिला मरीजों के संबंध में खासकर प्रेग्नेंट के समय उनका उपचार कैसे और क्या क्या सावधानियां रखी जाए इन सब की जानकारी ली। साथ ही दवायें कब और कैसे दी जाती है, के बारे में भी जाना।
उन्होंने अधीक्षक डॉ.योगेश कुमार गौतम से सीएससी पर उपलब्ध बेड के बारे में जानकारी ली जिसमें टोटल 30 बेड की जानकारी दी गयी। लेकिन मौके पर बेड की उपलब्धता निश्चित संख्या से कम है जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसी तरह से सीएचसी के अंदर मरीजों के बैठने की जगह कई जगह फर्श टूटे हुए थे उसे भी देखने के बाद तत्काल दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिया। सीएचसी में सालों से शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है लगाया गया आरो प्लांट सालों से खराब पड़ा हुआ है उसे तत्काल ठीक करा कर मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीएमओ द्वारा सीएचसी पर मौजूद फार्मासिस्ट देवनारायण और सागर से सीएचसी पर कुल उपलब्ध दवाओं की संख्या के बारे में पूछा जिस पर फार्मासिस्ट ने बताया कि सूची के अनुसार 190 दवाएं सीएचसी पर होनी चाहिए लेकिन सीएमओ ने कितने उपलब्ध है इसकी जानकारी मांगी तो दोनों फार्मासिस्ट इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। सीएमओ डॉ.आइएन तिवारी ने बताया रिकॉर्ड देखकर पता चला है यहां के एक सर्जन डॉ.एचएल सरोज जो बीते सात दिन से बिना कोई जानकारी दिए अनुपस्थित चल रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनका वेतन रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। सीएमओ ने कहा कि मरीजों के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर शिकायत मिलती है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो भी सुविधाएं शासन द्वारा मिलनी है वह मरीजों तक पहुंचे इसमें कोई कोताही न की जाए।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *