सीएमओ ने हरैया सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीएमओ डा.एनआर वर्मा ने शनिवार दोपहर को हरैया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया जिससे हड़कंप की स्थिति मची रही। सभी कर्मचारियों की ड्यूटी रजिस्टर चेक किया। वहीं केंद्र के परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य पहलुओं का निरीक्षण किया। उसके बाद इमरजेंसी सेवाएं, दवा स्टॉक, टीबी मरीज कक्ष, आयुष टीकाकरण, औषधि प्रसव केंद्र, नेत्र परीक्षण, पैथोलॉजी जांच केंद्र एवं एक्स-रे मशीन कक्ष आदि की विधिवत जांच पड़ताल की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.संतोष कुमार ने एक-एक बिंदुओं की जांच कराई। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे सीएमओ डा.एनआर वर्मा ने बताया कि कुल संविदा कर्मी 25 हैं और रेगुलर ड्यूटी करने वाले कुछ लोग सेकंड सैटरडे के नाते छुट्टी लिए हैं। सभी बिंदुओं की जांच की गई है और संबंधितों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। केंद्र अधीक्षक को दिशा निर्देश देते हुए जो भी कमियां है उसको शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया है जिससे शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की हर जरूरी सेवाएं उपलब्ध हो सके।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *