CM योगी का निर्देश, मंदिर हो या मस्जिद तेज आवाज नहीं चलेगी

शेयर करे

यूपी में पुलिस अधिकारियों ने 621 मंदिरों, 268 मस्जिदों, 16 अन्य धार्मिक स्थलों को थमाया नोटिस
लखनऊ (सृष्टि मीडिया)।
लाउडस्पीकर को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए आदेश के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत करीब 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस थमा दिया गया है। नोएडा पुलिस ने 621 मंदिरों को नोटिस दिया है तो 268 मस्जिदों को भी लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
217 बारातघरों और 175 डीजे संचालकों को भी नोटिस
बतादें, शासन की ओर से दिए गए निर्देश के बाद पुलिस ने धार्मिक स्थलों और मैरिज होम में बजने वाले लाउडस्पीकर, डीजे के संबंध में कोर्ट की ओर से दिए गए दिशा-निदेर्शों का पालन करने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने इसको लेकर सभी को नोटिस भी जारी किए हैं। शासन की ओर से जारी निर्देश पर के पुलिस कमिश्रर ने धार्मिक गुरु, मैरिज होम मालिकों और डीजे संचालकों को नोटिस देकर निमय पालन करने के निर्देश दिए हैं। मगंलवार को नोएडा के पुलिस अधिकारियों ने 621 मंदिरों, 268 मस्जिदों, 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नियम पालन करने संबंधी नोटिस दिए। इसके साथ ही 217 बारातघरों, 175 डीजे संचालकों को उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए ध्वनि संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए नोटिस दिए गए। यदि कोई भी धार्मिक स्थल, डीजे संचालक उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि संबंधी दिए गए निदेर्शों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *