नई सड़क चौराहे के बीचों-बीच पिछले कई दिनों से है बड़ा गड्ढा, लोगों को होती है दिक्कतें
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने अनोखे अंदाज में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ मोर्चा खोला और खुद ही सड़क के गड्ढे को पाटने लगे। दरअसल, वाराणसी के नई सड़क चौराहे के बीचों-बीच पिछले कई दिनों से एक बड़ा गड्ढा है जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी के कामों से खिन्न आकर पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना अपने कुछ साधियों के साथ उस गड्ढे को खुद ही भरने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बह रही है मेन सीवर लाइन
पूर्व पार्षद शाहिद अली ने कहा कि मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पर काम नहीं किया। इस गड्ढे से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी ई-रिक्शा पलट जाता है तो कभी राहगीरों और स्कूल के बच्चों को चोट लगती है। एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार बनारस में जी20 के आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में लगी है वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी, जल निगम की लापरवाही से कहीं सड़कों पर गड्ढे हैं तो कहीं मेन सीवर लाइन बहती है। पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुराध किया है कि पीडब्ल्यूडी, जल निगम और जल संस्थान के कर्मचारियों के खिलाफ उचित कदम उठाएं जाएं।