आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन समय से कार्यालय में बैठें तथा जनता की शिकायतों, समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने कहा कि मिशन मोड में कार्य किया जाए। राजस्व से संबंधित लम्बित प्रकरण, वादों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें।
मुख्यमंत्री ने मंडल के तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की समीक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करें। नोडल अधिकारी प्रत्येक सप्ताह विकास कार्यों का निरीक्षण करें। गांवों में जाकर जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों का निरीक्षण करें तथा सड़कों, पाइपलाइन, पानी टंकी निर्माण, ओवर हेड टैंक आदि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं खोदी गई सड़कों को प्रत्येक दशा में पूर्व की स्थिति में लाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने तीनों जिले के पशु चिकित्साधिकारियों को पशु टीकाकरण, ईयर टैगिंग, निराश्रित गौवंश संरक्षण एवं निराश्रित गौवंश हेतु गोचर भूमि पर हरे चारे की बुवाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थलों पर साफ पानी, भूसा, सफाई एवं हरे चारे की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दिशा में निराश्रित गौवंश की तस्करी न होने पाये। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई घटना प्रकाश में आए तो तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कह जाय।
इनसेट-
कानून व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान
आजमगढ़। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, कोई भी अपराध न करने पाये। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायें तथा पीआरवी 112 का हूटर बजाते हुए रात में पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाय, ताकि गुंडे, माफिया में दहशत उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि व्यस्त बाजारों, स्थानों, कस्बों में सादी वर्दी में पेट्रोलिंग किया जाय। महिला अपराधों एवं चेन स्नेचिंग को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करें। ऐसे लोगों की टापटेन सूची बनायें तथा तत्काल कार्यवाही करें।
इनसेट-
अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध करें कड़ी कार्यवाही
आजमगढ़। मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के नामांकन को बढ़ायें। 6 वर्ष से छोटे बच्चों का प्रवेश आंगनवाड़ी केन्द्रों में कराना सुनिश्चित किया जाय। डिजिटल अटेंडेंस को लेकर विवाद न हो। खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लाक स्तर पर अध्यापकों से संवाद बनाकर विवाद को खत्म करायें। उन्होंने कहा कि कहीं भी अव्यवस्था न उत्पन्न हो। अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। निवेश मित्र पोर्टल के आवेदन का तत्काल निस्तारण किया जाय। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व से संबंधित कोई भी आवेदन 45 दिन से अधिक लंबित न रहे। धारा 67, धारा 80, धारा 34 आदि वादों को, जो एक से 5 वर्ष से लंबित हैं, उनको अभियान चलाकर अगले तीन माह के अंदर समाप्त करें। पैमाइश आदि को समय सीमा के अंदर निस्तारित करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को प्रत्येक वाद को स्वयं देखने एवं निस्तारित कराने का निर्देश दिया।
इनसेट-
हर हाल में की जाय पर्याप्त विद्युत आपूर्ति
आजमगढ़। मुख्यमंत्री ने अपेक्षित वर्षा न होने के कारण किसानों के लिए नहरों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ट्यूबवेल से सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
इनसेट-
संगीत महाविद्यालय का हो गुणवत्तापूर्ण निर्माण
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिहरपुर आजमगढ़ में निर्माणाधीन संगीत महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को महाविद्यालय का निर्माण गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय से कराने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार