रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे मंे हाइवे के किनारे बने पानी निकास के नाले मुसीबत बन गये हैं। मंगलवार को दिन में हुई बारिश में सड़कों की पटरियों पर पानी लगा रहा। सफाई के अभाव में नाला चोक है। नाला कूड़े कचरे से पटे हैं तो पानी निकास होगा कैसे। लोकनिर्माण विभाग का खामियाजा अब नागरिक भुगतेंगे।
रानी की सराय कस्बे में स्टेट हाइवे के निर्माण के साथ ही दोनो तरफ नाले बने हैं। निर्माण के दौरान से ही नाला सही नहीं हुआ। कुछ समय तक ऊपर से पटिया ढकी नहीं और नाले पट गये। फिर बगैर सफाई के ही पटिया लगा दी गई। हालांकि रुदरी मोढ के समीप अभी भी उपर से पटिया नहीं लग पाई है। इससे भी बदतर दशा है नाले के ऊपर ही जगह-जगह सीढी आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। विभाग ने बगैर कार्य पूरा किये ही कागजों में पूर्ण कर दिया। जब पहले से ही नाला जाम है तो बारिश के दौरान कैसे पानी निकलेगा। निजामाबाद मोढ़ और रुदरी मोढ़ पर पाइप डाल कर सड़क जहां उसी हालत में है वहीं यहां भी पानी सड़को पर ही बह रहा है। यहा नाले को पाइप से मिलाया ही नहीं गया है। नागरिकों का कहना है कि एक तरफ जिला प्रशासन बारिश से पहले नालांे की सफाई करवा रहा था वहीं बाजार मंे नाला बदतर हाल में है। मंगलवार को दिन मंे रुक-रुक कर बारिश के बाद पटरियों पर पानी जमा हो गया। नागरिकों ने नाला सफाई की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा