ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ट्रांस एशिया बायोमेडिकल्स लिमिटेड द्वारा एक विशाल क्लीनिकल डायग्नोस्टिक रोड शो का आयोजन मड़या स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें कंपनी के जोनल मैनेजर यशपाल सिंह, रीजनल सेल्स मैनेजर संजीव श्रीवास्तव एवं रवि आनंद द्वारा नवीनतम डायग्नोस्टिक मशीनों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही शरीर में होने वाली बीमारी कोविड-19, मलेरिया, डेंगू, कैंसर, जैसी भयानक बीमारियों का मशीनों द्वारा किफायती दरो पर गुणवत्ता युक्त के साथ कैसे पता लगाएं डेमोंस्ट्रेट किया गया। इसमें शहर के विभिन्न पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तथा टेक्नोलॉजिस्ट भारत पैरामेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ.मधु नाथ प्रजापति उपस्थित रहे। मशीनो की विस्तृत जानकारी देने के लिए ट्रांस एशिया के हेड आफिस मुम्बई से गौरव भिडे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय