मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के 16 वार्डों में साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर सॉलिड बेस्ट कलेक्शन एण्ड सोर्स इमीग्रेशन वर्क नगर पंचायत मार्टिनगंज की स्वच्छता कर्मियों को ब्लॉक सभागार में संबोधित करने के बाद शुक्रवार को हरी झंडी दिखा करके नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह वीनू अधिशासी अधिकारी आशीष राय ने रवाना किया।
स्वच्छता कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत की मार्टिनगंज मुख्य बाजार है उसके सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। विशेष करके गोला मार्केट में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जो घनी आबादी वाले वार्ड हैं वहां भी विशेष कार्यक्रम चलाया जाए। वहां के नागरिकों को किसी भी तरीके की शिकायत न हो सरकार की सोच के अनुरूप कार्य हो। सामने त्यौहार हैं इसको देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर कुंदन तिवारी, प्रिंसी पांडे, सुशील पांडे, काशीनाथ पांडे, लक्ष्य चतुर्वेदी, मोहम्मद सालिम, दिलीप यादव, भानु प्रताप यादव, सचिन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी