आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) होली व रमजान महीने को देखते हुए जिला अधिकारी के आदेश क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आवाहन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि संचारी रोग पर नियंत्रण पाया जा सके। इसी क्रम में गुरूवार को सफाई कर्मियों ने राजस्व ग्राम चकगोरया में नाले की सफाई की। सफाई कर्मियों ने बताया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि मेरा जनपद मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे, सुंदर रहे। इस समय जो मच्छर जनित रोगों का प्रकोप चल रहा है उससे निजात मिल सके। सहायक विकास पंचायत अधिकारी के देखरेख में साफ सफाई किया जा रहा है। गुरूवार को जिलाधिकारी के बंगले के पीछे राजस्व ग्राम चकगोरया में नाला की सफाई करते हुए झाड़ू लगाया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लाक पर्यवेक्षक अभय चौहान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार