आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वछता हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। समाज में 70 प्रतिशत बीमारियों का मुख्य कारण प्रदूषित वातावरण होता है, ऐसे में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की प्रासंगिकता बढ़ जाती है। उक्त बातें रविंद्र नाथ टैगोर स्मारक शिक्षण सेवा संस्थान कुंजी के प्रधानाचार्य हरिलाल चौहान ने कही।
श्री चौहान ने नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मेरा भारत आजमगढ़ के बैनर तले आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता रैली में मुख्य अतिथि पद से युवाओं को संबोधित किया। कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक जितेंद्र चौधरी ने कहा कि यह स्वच्छता रैली युवाओं को एक नई दिशा देगी। उन्होंने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को टीशर्ट, टोपी, डायरी, पेन, ग्लब्स देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के अंतर्गत धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई, पौधरोपण का कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। स्वच्छता रैली अंबेडकर पार्क इदिलपुर से होते हुए कुंजी, प्रतापपुर, अंबेडकर पार्क तक गयी। इस दौरान युवा मंडलों के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता का नारा लगाते हुए डस्टबिन में कूड़ा कचरा एकत्रित किया। राहुल यादव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं में स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत हुई है। इस अवसर पर विनोद राजभर, धर्मेंद्र कुमार, संध्या यादव, पुष्पा, नागेश्वर यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-सुबास लाल