सिंगारपुर व मलगांव में चला स्वच्छता अभियान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत फूलपुर ब्लाक के सिंगारपुर व मलगांव ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
अभियान के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अभिमन्यु यादव ने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। महात्मा गांधी ने स्वच्छता संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। ग्राम प्रधान सुमन देवी व प्रधान बृजभान ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से स्वछता पखवाड़ा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर प्रधानपति राम अवतार, हवलदार यादव, वीरेंद्र, बालेन्द्र गौतम, प्रघान बृजभान, ओमप्रकाश, रतिलाल, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *