आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 156 घंटे का महासफाई अभियान नगर पालिका परिषद आजमगढ़ एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त सहयोग से शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 एलवल के भोलाघाट मार्ग पर जनसहभागिता से सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। एसडीएम/अधिशाषी अधिकारी के कुशल निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र के हर वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस सफाई अभियान में खाद्य एवं सफाई निरीक्षक दिनेश वर्मा, वार्ड सभासद मनोज यादव, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से आदिल, प्रवीण, विपिन राय, एलवल मोहल्ला समिति के सदस्य सूर्यबली चौहान, भरत भुआल निषाद, दीपू प्रसाद, कन्हैया यादव, सागर निषाद, सफाई नायक नेसार खान, रामचंद्र सिंह, एवं स्थानीय नागरिक सफाई मित्र शामिल रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार