रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के स्वच्छता अभियान के निर्देश के तहत क्षेत्र के आवंक मंे चल रहे सफाई अभियान में गुरुवार को भी दर्जन भर स्थानो पर सफाई की गई। मुख्यमंत्री द्वारा बीडीओ क्रांफ्रेसिंग के दौरान ग्राम पंचायतों मंे 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता मुहिम चलाने के लिए कहा गया था। इसमें गांव के प्रतिनिधियों के साथ ही ब्लाक कर्मचारी भी शामिल थे। इस क्रांफ्रेसिंग मंे आवंक ग्राम प्रधान जाहिद खां ने भी हिस्सेदारी निभाई। अभियान के तहत ग्राम प्रधान ने मजदूरों, जेसीबी आदि द्वारा गांव के दर्जन भर हिस्से में जमा कूडे़ कचरे को सुरक्षित स्थान पर डंप कराया। स्वच्छता मुहिम मंे गांव के रास्ते और गलियों में भी सफाई की गई। प्रधान जाहिद ने कहा कि सफाई अहम हिस्सा है गली रास्ते साफ दिखेंगे तो गांव चमकेगा। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा