कलश स्थापना, अखंड ज्योति, दुर्गा सप्तशती का पाठ, माता की चौकी, भगवती जागरण आदि का होता है आयोजन
मऊ (सृष्टि मीडिया)। जनपद में भी शनिवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। शुक्रवार यानी आज श्रद्धालु देवी मंदिरों की साफ-सफाई में जुटे हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ बाजार में फल समेत पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए चहल-पहल दिखाई दिया। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु कलश स्थापना, अखंड ज्योति, दुर्गा सप्तशती का पाठ, माता की चौकी, भगवती जागरण आदि का आयोजन करने की तैयारी में भी जुटे दिखाई दिए।
काफी उत्साहित हैं श्रद्धालु
बतादें, नगर समेत ग्रामीण अंचलों में चैत्र नवरात्रि को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखाई दिए। शुक्रवार को बाजार में फल समेत पूजन सामग्री की दुकानें सजी रहीं। माता की लाल-पीले चुनरी से लेकर माला, सजावट के समान, मिट्टी के कलश, दिया, दियरी, धूप, अगरबत्ती, नारियल व शुद्ध घी समेत पूजन सामग्री की खरीदारी में अभी से श्रद्धालु जुटे हुए दिखाई दिए। नगर क्षेत्र स्थित आजमगढ़ मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर, रोडवेज स्थित दुर्गा मंदिर समेत सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूरे दिन साफ-सफाई में जुटे दिखाई दिए।