फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गावों में साफ सफाई के प्रति मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रीति सिंह का सफाईं कर्मियों को दिया गया निर्देश सफाईं कर्मियों को भारी पड़ रहा है। फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए 157 सफाईं कर्मियों की नियुक्ति है पर 75 प्रतिशत सफाईं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन सही रूप से नहीं करते थे।
भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में कामयाबी नहीं मिल रही थी, ऊपर से ग्रामीणों की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के दृष्टिगत उच्चाधिकारियांे ने यह फैसला किया कि अब गावों में सफाईं कर्मी साफ सफाई करते हुए अपना फोटो नोट कैम्प के माध्यम से प्रारम्भ के समय और और कार्य समाप्ति के समय का फोटो वाट्सप ग्रुप में प्रतिदिन भेजें। इस नियम को प्रतिदिन पालन कराने की जिम्मेदारी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रीति सिंह को दिया गया हैं। इस नियम को लागू होने से जो सफाईं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन सही रूप से नही कर रहे थे, उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। वर्तमान समय में समस्त सफाईं कर्मी अपने नामित ग्राम पंचायत में पहुचकर कार्य प्रारम्भ व समाप्त करते हुए नोट कैम्प के माध्यम से फोटो वाट्सप पर भेज रहे हैं। अब सफाईं कर्मी सुबह सात से दो बजे तक गांव में उपस्थित रह रहे हैं। अब नालियां साफ हो रही हैं, चकमार्गाें के आसपास सफाईं के कार्य चल रहे हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर राधेश्याम यादव का आकस्मिक निरीक्षण भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना को गम्भीरता से लिया है। कभी किसी गांव में निरीक्षण कर सकते हैं, जो भी सफाईं कर्मी गांव में चिन्हित स्थान पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय