आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास पल्हनी के नवागत खंड विकास अधिकारी राजेश सिंह यादव के पदभार ग्रहण करने पर सफाई कर्मियों ने शिष्टाचार मुलाकात करते हुए भव्य स्वागत किया। मोमेंटो देकर मिठाई खिलाया।
नवागत विकास खंड अधिकारी राजेश सिंह यादव द्वारा बताया गया कि जो दायित्व आप लोगों को मिला है उसे निष्ठा पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाएं जिससे कि विकास खंड का नाम ऊंचाई पर रहे। कोई भी दिक्कत परेशानी रहे तो हमको अवगत करायें। सहायक विकास पंचायत अधिकारी को बताएं उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा। आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का काम करेंगे। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पाठक, जिलाध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, ब्लॉक मंत्री बाबूराम, सेक्टर प्रभारी राजबहादुर चौधरी, अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, सुरेंद्र यादव, चंदन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार