आन लाइन उपस्थिति व्यवस्था का सफाई कर्मियों ने किया विरोध

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आन लाइन उपस्थिति व्यवस्था का पूरजोर विरोध दर्ज कराते हुए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने सोमवार को विकास भवन के परिसर में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 22 ब्लाक से भारी संख्या में जुटे सफाई कर्मचारियों ने आन लाइन हाजिरी बंद करो आदि नारेबाजी से विकास भवन गूंज उठा। इसके बाद सीएम व पंचायती राज विभाग के निदेशक को संबोधित पांच सूत्री पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि पंचायती राज विभाग के निदेशक द्वारा जारी आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराए जाने की व्यवस्था का हम पूरे प्रदेश में पूरजोर विरोध करते है। सफाई कर्मचारियों को कभी उधर तो कभी उधर सफाई कार्य करना पड़़ता है, और सफाई कर्मचारी बहुत ज्यादा शिक्षित भी नहीं है आदि कारणों को ध्यान रखते हुए आन लाइन उपस्थिति व्यवस्था को सफाई कर्मचारियों पर न लागू किया जाए। जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने कहाकि ग्रामीण सफाई कर्मचारी फिल्ड में जाकर बीएलओ में मतदाता पुनरीक्षक का कार्य कर रहे है, उन्हें अपने तैनाती ग्राम में आन लाइन उपस्थिति लगाना संभव नहीं है।

जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने कहाकि आन लाइन हाजिरी सफाई कर्मचारी का शोषण है। यह शोषण जब तक बंद नहीं होगा तब यह संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर संजय यादव, महेंदर, समरजीत गौतम, रामप्रताप यादव, सुबाष यादव, नंदलाल चौहान, लक्ष्मण प्रसाद, देवेश यादव, उमाकांत गौतम, लालमन आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *