फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। छठ पर्व को देखते हुए छठ घाटों की सफाईं में नगर पंचायत के सफाई कर्मी अभी से लग गये हैं।
छठ मईया का त्यौहार नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षाेल्लास और आस्था के साथ मनाया जाता है। छठ ब्रतधारी महिला फूलपुर नगर के कुंवर नदी किनारे स्थित पिपरहवा घाट सहित नागा बाबा सरोवर पोखरे पर वेदी आदि बनाकर पूजा अर्चना अर्घ्य देती हैं। आगामी सात नवम्बर को छठ त्योहार को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष बर्नवाल छठ घाट की साफ सफाई की कमान स्वयं के हाथ में ले रखी है। नागा बाबा सरोवर के जल की सफाई करा दी गयी है। अब घाट के अगल बगल नगर पंचायत के सफाईं कर्मी सफाई कर रहे हैं। नगर पंचायत के शिवा जी यादव की देख रेख में नागा बाबा सरोवर की सफाईं कराई जा रही है तो वही कुवर नदी किनारे स्थित पिपरहवा घाट पर मोबिन अहमद सफाईं नायक द्वारा सफाई कराई जा रही है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय