आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के आदेश क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आप लोग अपने अपने ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करते रहिए जिससे कि तरह तरह के रोगों से निदान पाया जा सके। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत महाराजपुर में महायज्ञ होने को है जिसे देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी पूरे महाराजपुर ग्राम पंचायत की साफ सफाई करते हुए रोड के दोनों पटरी पर घास की कटाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए कूड़े को हटाते हुए चूना का छिड़काव करते हुए दवा का छिड़काव किया। इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उसे देखे देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी अनिल मौर्या, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, सभाजीत यादव, राकेश प्रजापति, महादेव यादव, एहसान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार