आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवरात्रि, राम नवमी ईद के देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के आदेश क्रम में जहां-जहां दुर्गा मंदिर की स्थापना और मस्जिद है वहां के प्रांगण के आसपास विशेष स्वच्छता अभियांन चलाया जा रहा है। पूरे जनपद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गयी।
सरकार के आदेशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्ताव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। इस समय जो मच्छर जनित रोगों का प्रकोप चल रहा है उससे निजात पाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियांन चलाया जा रहा है जिससे की मेरा ग्राम पंचायत मेरा जनपद स्वच्छ और सुंदर रहे।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेश क्रम में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई किया जा रहा है। शनिवार को ग्राम पंचायत करतालपुर में मां दुर्गा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बागलखराव में मस्जिद के आसपास सफाई की गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरासिया, सुनील कुमार यादव, राम बचन, महेंद्र शर्मा, कमलेश कुमार, जितेंद्र चौधरी, नर्मदा आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार