आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरा को देखते हुए विकास खंड सठियांव के केरमा ग्राम पंचायत में जहां पर वृक्षारोपण करना है वहां के आसपास के प्रांगण कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई कर्मियों ने मंगलवार को सफाई की।
विकास खंड तहबरपुर, मेहनगर, रानी की सराय, जहानागंज, बिलरियागंज व विकास खंड पल्हनी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में रोड के दोनों पटरी, कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संदीप ज्ञानवीर, सुभाष शर्मा व संजय श्रीवास्तव की देखरेख में साफ सफाई किया गया। जिलाधिकारी के आदेश क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की गयी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रताप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन, ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल चौहान सफाई कर्मियों के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार