फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के गुवाई ग्राम पंचायत निवासी वीरेन्द्र प्रजापति ब्लाक क्षेत्र के दरियापुर दुबरी ग्राम पंचायत में सफाईं कर्मी के रूप में नियुक्त थे। 23 जनवरी की शाम ड्यूटी समाप्ति के बाद बाईक से अपने घर गुवाई जा रहे थे। घर जाते समय वाहन से धक्का लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गए थे और इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। साथी सफाई कर्मियों ने मृतक की पत्नी को 22 हजार आठ सौ रुपये की आर्थिक मदद की।
उक्त मृतक सफाईं कर्मी अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। साथी की मौत पर सफाईं कर्मियों की एक बैठक संघ अध्यक्ष सुबाष यादव की अध्यक्षता में पलथी बाजार के शिव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई जहां आपसी विचार विमर्श के बाद मृत साथी के परिवार को आर्थिक सहायता देकर सहयोग देने का निर्णय हुआ। उपस्थित सभी सफाईं कर्मियों।ने यथा सम्भव सहयोग कर बाईस हजार आठ सौ रुपया इकट्ठा कर मृतक की पत्नी शिव कुमारी को साैंप दिया। अध्यक्ष सुबाष यादव ने मृतक के परिजन से कहा कि किसी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए सफाईं कर्मी संघ आप के साथ सदैव खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर विजय प्रकाश, शिव पूजन, शिव प्रताप चौहान, इंदु प्रकाश, शम्भूनाथ, विनोद कुमार सहित अन्य सफाईं कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय