स्वच्छता पखवाड़ा के तहत की गयी सफाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर लालगंज में शनिवार को यूनियन बैक आफ इण्डिया लालगंज प्रबंधक प्रशान्त त्रिपाठी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में साफ सफाई की गई। यूबीआई प्रबंधक प्रशान्त त्रिपाठी ने बताया कि जहां स्वच्छता है वही व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है। अपने घर के आस पास साफ सफाई करें। स्वच्छता से बडा कोई धन नही है। कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रबंधक प्रशान्त त्रिपाठी, बैंक कर्मियों व बैंक मित्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे साफ सफाई करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों सहित मरीजों व ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर योगेन्द्र राय, आयुष श्रीवास्तव, विकास पटेल, रमाकान्त, डा.रामनयन, सुजीत राय, अभिनव सिंह, अवनीश पाण्डेय, गोपाल राजभर, अजय राय, उपेन्द्र सिंह, राजकुमार प्रजापति, अरविन्द विश्वकर्मा, लवकुश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अभियान की शुरुआत धनंजय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रुचि तिवारी व प्रबंधक विजय तिवारी ने तिरंगा झण्डा फहराकर किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अतरौलिया नगर इकाई एवं धनंजय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया व सीएचसी पर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर अभाविप के पूर्व प्रांत सदस्य विवेकानंद पांडेय, आजमगढ़ जिले के विभाग संयोजक उत्कर्ष पांडेय, नगर इकाई के कार्यकर्ता डॉ.हम्मीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ.सलाउद्दीन, शिवा जी, दिव्यांशु, हिमांशु, निशांत, रौनक, गुलाब, अनन्या, पायल, शिखा, बृजेश चतुर्वेदी, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *