फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में गुरूवार की सुबह उपजिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर बिक्रम के साथ वार्ड नम्बर 8, 9 व 10 का निरीक्षण किया। मुहल्लो में नालियों की साफ सफ़ाई की व्यवस्था देखी। वार्ड नम्बर आठ में डा.खान के घर के पास नाली पर टूटी पटिया देख उसे बदलने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया।
एसडीएम ने समस्त वार्डाें में टूटी पटिया बदलने का निर्देश दिया। सफ़ाई कर्मियों को समय से मुहल्ले में सफ़ाई कार्य करते देख संतुष्ट दिखे और कहा कि सुबह जितनी जल्दी हो कूड़ा उठाया जाय। नालियों व जल जमाव की जगह ब्लीचिंग चूना आदि का छिड़काव कराया जाय। साथ ही झोला छाप डाक्टरों को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव समापन वर्ष के रूप मे पंचप्रण का शपथ लिया जा रहा है। आजादी के पर्व पर गांव नगर स्वच्छ रहे मेरा यह प्रयास है। इस अवसर पर राकेश पाण्डे, शिवा जी, मोबिन अहमद, हरिवंश यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय