रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के कोटिला बाजार में ग्राम विकास अधिकारी के निरीक्षण में सफाईकर्मी जहां अनुपस्थित मिले वहीं आदेश के बाद भी बाजार में सफाई नहीं की गई। ग्राम विकास अधिकारी ने वीडीओ को कार्रवाई हेतु पत्र लिखा है।
कोटिला बाजार में सड़क के किनारे के हिस्से में सफाई हेतु ग्रुप में आदेश था। आदेश की अवहेलना करते हुए सफाई कर्मी अच्छन राजभर, विधाता गौतम अनुपस्थित रहे और गांव में तैनाती के बाद भी कार्य नहीं किया। निरीक्षण के बाद ग्राम विकास अधिकारी दशरथ प्रसाद ने खंड विकास अधिकारी को कार्रवाई हेतु आख्या सौंपी है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा