मान्यता महज आठ तक और चलती मिली 12 तक की कक्षाएं

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा विभाग में बच्चों के साथ किस तरह का खिलवाड़ देखने को मिल रहा है यह नमूना सगड़ी क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित विद्यालय पर देखने को मिला जिसकी मान्यता महज कक्षा आठ तक थी लेकिन पिछले सत्र से वह 12 तक की कक्षाएं संचालित कर रहा था।
सगड़ी तहसील के जीयनपुर बाजार से लाटघाट के बीच स्थित धनछुला ग्राम में स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल का औचक निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक द्वारा किया गया जिसमे अमान्य कक्षाएं संचालित पायी गयी। पूछने पर मालूम चला कि वर्ष 2023 से केवल कक्षा एक से 8 तक मान्यता प्राप्त है किंतु मौके पर 12वीं तक विद्यालय संचालित पाया गया। इस संबंध में आवश्यक अभिलेख मांगा गया तो संचालक द्वारा विलंब किये जाने पर मान्यता संबंधी समस्त अभिलेख कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देश दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अमान्य कक्षाओ को बंद करने का निर्देश प्रबंधक हरिकृष्ण वर्नवाल को दिया गया और कार्यालय के संबंधित पटल सहायक को अभिलेख सत्यापन करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *