अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर खुशहाल गांव में दो किन्नर गुटों में आपस में झड़प हो गयी जिससे चार किन्नर घायल हो गये। किन्नर की तहरीर पर दो किन्नर सहित दो दर्जन अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
छतरपुर खुशहाल गांव में अजमतगढ़ निवासी पिंकी किन्नर निवासी गुरु गोविंद नगर अजमतगढ़ अपनी गुरु व सहेलियों मीना किन्नर सुमन मुस्कान व काजल के साथ छतरपुर खुशहाल गांव में गये हुए थे इस दौरान शुक्रवार की सुबह किरन व भूकम्प किन्नर सहित लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिसमें पिंकी किन्नर सहित सुमन मुस्कान काजल गंभीर रूप से घायल हो गए पिंकी की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने किरन व भूकंप सहित लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच व तलाश में जुट गई।
रिपोर्ट-फहद खान