रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएपी खाद को लेकर किसान भटक रहे हैं। समितियों पर खाद की खेप आने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों में रोष है। इन दिनो गेहूं आदि फसल की बुआई चल रही है। किसान खेत तैयार कर खाद के लिए भटक रहे हैं। समितियों पर एक खेप खाद आई तो नाम मात्र ही किसानों को मिली। किसानों को यह कर लौटा दिया गया था कि दूसरी खेप आयेगी। किसान राजेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार आदि ने कहा कि जब खाद की जरुरत होती है उसी समय कम हो जा रही है। बाजार में मिल रही डाई की कीमत भी मनमानी वसूली जा रही है और गुणवत्ता पर भी संदेह है। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। प्रशासन का दावा खाद की कमी नही है केवल कागजो पर ही दिख रहा है। खाद को लेकर किसानों मंे रोष है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा