आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर कोतवाल द्वारा योग साधना शिविर में घुसकर साधुओं संग अभद्रता की गयी। इस दौरान मौके पर मौजूद साधक साधिकाओं में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। सभी में अफरा तफरी मच गयी। पीड़ित साधुओं ने अलाधिकारियों को ज्ञापन सौप न्याय की गुहार लगायी।
नगर के रैदोपुर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ भवन में रविवार की अलसुबह धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। अनुष्ठान में शमिल आचार्य ज्योतिष्मान ब्रह्मचारी ने नगर कोतवाल के ऊपर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भोर के समय सभी साधक योग ध्यान साधना में लीन थे। उसी वक्त नगर कोतवाल आए और मेरे साथ धक्का मुक्की और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जूता पहनकर जबरन पूजा स्थल में घुसकर पूजा में प्रयोग हो रहे साउंड सिस्टम को उठाकर ले जाने लगे। इस घटना से शिविर में दूर दूर से आए साधक साधिकाओं में भय का माहौल बन गया। सभी में अफरातफरी मची रही। घटना पूरी तरह से परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है। घटना से आहत पीड़ित सन्यासी व अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार