पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कार्यालय में ईओ के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार शुक्ला को नगर विकास मंत्री एक शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में चल रहे ग्रीन यूपी क्लीन यूपी के तहत स्वच्छता अभियान चल रहा था। इस स्वच्छता मिशन के तहत नगर पालिका बिलरियागंज के सफाई कर्मियों की हाड़तोड़ मेहनत से नगर को स्वच्छ और सुंदर रखा गया। इस संबंध में नगर पालिका परिषद बिलरियागंज ने अपना एक स्थान बनाया। इस स्थान बनाने के लिए इओ प्रदीप कुमार शुक्ला को नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र मिलने की सूचना जैसे ही नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा ईओ के सगे संबंधियों को हुई सभी लोगों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दिया। स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद बिलरियागंज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसके चलते ईओ प्रदीप शुक्ला को नगर विकास मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय