आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मोहल्ला बाज बहादुर वार्ड नंबर 22 में अशरफी कमेटी बाज़बहादुर के अध्यक्ष फैज व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रियाज़ुल हसन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बाज बहादुर अखाड़ा मैदान में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बीएलओ द्वारा दिए गए फॉर्म को भरा गया तथा तमाम लोगों गो फॉर्म कैसे भरा जाए इसकी जानकारी दी गयी।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रियाज़ुल हसन ने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि एक भी मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस फॉर्म को लेकर जल्द से जल्द भरकर जमा करें। अशरफी कमेटी के अध्यक्ष फैज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हर घर जाकर इसको समझाया जाएगा और फॉर्म को समय पर ही जमा करवाना ही हमारा लक्ष्य है। कांग्रेस पार्टी के बीएलओ 2 मैहशर बेग ने कहा कि फार्म जमा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी क्योंकि मतदान हम सब का अधिकार है और हम अपने इस अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे। इसके बारे में जो भी जागरूकता जो भी समस्या होगी उसका समाधान बीएलओ से मिल कर किया जाएगा और फॉर्म समय के अनुसार ही जमा करवाया जाएगा।
इस अवसर पर फ़ैज़ पठान, साबिर अशरफ,जै़द शेख,अमान खान, यासिर खान, हम्ज़ा खान आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल