रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे मे एक तरफ विजली आपूर्ति बेपटरी है वही विभाग की लापरवाही से एक माह बाद भी सुविधा शुल्क के अभाव मे जर्जर तार नही हटाया जा सका। तार न हटने से पीडित का सरकारी सहायता आवास भी अधूरे मे अटका है।
कस्बे की विद्युत आपूर्ति इन दिनो बेपटरी हो गयी है। आये दिन दिन मे रोस्टींग और फाल्ट के चलते जहा बाधित है वही रात मे भी आये दिन फाल्ट हो जा रही है। कस्बे के ही निजामाबाद मार्ग पर स्थित चार घरो के लिए केबल गुजरी है। केबल जर्जर होने से आये दिन चिंगारी निकलती है जो लोगो के घरो पर गिरती है। इसी केवल के नीचे हाल ही मे सरकारी आवास पाये सर्वेश का भवन निर्माण हो रहा है। दीवार तो तैयार हो गयी लेकिन छत नही बन पा रही है कारण उपर विद्युत केवल के चलते मजदूर काम करने को तैयार नही है। पीडित ने विद्युत उपकेंद्र पर गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला। विभाग चाहता है केवल हटाने का खर्च पीडित ही वहन करे। केवल हटाने की गुहार एसडीओ से भी की गयी। पीडित ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। मामले मे जेई रामकृष्ण का कहना है पोल आयेगा तो लगेगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा