आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुलामी का पुरा मोहल्ले में डीह बाबा मंदिर के ठीक सामने खुले देशी शराब की दुकान को बंद करवाने तथा इसे कहीं और स्थानांतरित करने हेतु मोहल्ले वासियों ने सोमवार को पुनः प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाएं और पुरुषों ने देशी शराब की दुकान के सामने आकर शराब दुकान को बंद करने की मांग की। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की।
नागरिकों ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर प्रशासन इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम सभी और उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे। मंदिर के सामने वो भी तीस मीटर के दायरे में देशी शराब का ठेका खोलना अनुचित है। मंदिर में रोजाना अनेकों महिलाएं बच्चे परिवार के लोग पूजा पाठ करने आती हैं और जबसे यहां दुकान खुला है शराबियों का उत्पात बढ़ गया है। लोग शराब पीकर मंदिर में आकर सोने बैठने लगे हैं जो ठीक नहीं है। सभी लोगों ने प्रशासन से यहां पर खुले देशी शराब के ठेके को तत्काल बंद करने तथा उसे कहीं और स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग किया।
प्रदर्शन करने वालों में हरिलाल सोनकर, मन्तराज यादव, कैलाश गौड़, पूर्व सभासद प्रेमा चौहान, वर्तमान सभासद उषा गुप्ता सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार