जाम के झाम से त्रस्त नगरवासी, प्रशासन मौन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। केसरी सिंह चौक से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक सब्जी के थोक व फुटकर विक्रेताओं द्वारा सड़क पर खुलेआम बिक्री करने से आए दिन भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है।
जाम में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, एम्बुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं। ट्रक, पिकअप और अन्य वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ा कर देने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जाम कई-कई घंटे तक बना रहता है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चो व मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों को मना करने पर या गाड़ी हटाने पर दुकानदार मार झगड़ा पर भी उतारू हो जाते हैं,
स्थानीय लोगों ने अधिशासी अधिकारी से लेकर उप जिलाधिकारी तक लिखित शिकायतें दीं, लेकिन अभी तक किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई। नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासन की यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। गौरतलब है कि एक ओर सरकार अवैध अतिक्रमण हटाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर इस तरह का जाम सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक आंखें मूंदे रहता है और नगरवासियों को राहत कब मिलेगी। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी विजय शंकर अवस्थी ने बताया कि इसके बारे में मुझे स्पष्ट जानकारी नहीं। अगर इस तरह का अस्थाई अतिक्रमण किया गया है तो उसे हटवाया जाएगा जिससे लोगों का आवागमन बाधित न हो।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *