खेलकूद में विजेता बच्चों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मदरसा अरबिया हकीमिया स्कूल मिर्जापुर देवगांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। देवगांव के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के हाथों से प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर राजकुमार जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा खेल को बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकार भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करती है, ताकि हमारे बच्चे खेल के साथ पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। प्रधानाचार्य जावेद आलम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आधुनिकीकरण अध्यापक रिजवान अहमद, मोहम्मद हसन, सहायक अध्यापिका रशीदा बानो, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *