सिने तारिका ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नाबार्ड सहयोगी संस्था मिजवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 120 दिवसीय कैफ़ी आज़मी कंप्यूटर सेंटर में बुधवार को निःशुल्क बीपीओ कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन अभिनेत्री शबाना आजमी और अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक आरिफ खान, नम्रता गोयल, बाबा आज़मी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रशिक्षण के लिए 50 युवक और युवतियों को चयनित किया गया है। छात्राओं ने कैफ़ी आजमी की नज्म प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा, गम किसी दिल में सही गम को मिटाना होगा। इसे सुन सभी की आंखे भर आई। शबाना आजमी ने कहा कि वे नाबार्ड के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नियमित भाग लेकर प्रशिक्षण के बाद अपना स्वरोजगार स्थापित करें। उन्हें बैंक द्वारा ऋण इत्यादि अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक आरिफ खान ने कहा कि नाबार्ड कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। एलडीएम यूनियन बैंक पवन मिश्रा ने बताया कि कई प्राइवेट संस्थान है जो समय समय पर कई तरह के स्किल डेवलपमेंट कोर्स चलाते हैं। स्किल डेवल्पमेंट पढाई के लिए शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। सेंटर में प्रशिक्षण ले रही 50 बालिकाओं को स्वतः रोजगार के तहत सिलाई मशीन दी गई। इस मौके पर मनोज कुमार, गोपाल, जीतेंद्र यादव, राजेश यादव, इम्तियाज हुसैन, अनिल मेहरा, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे। संचालन दिनेश कुमार यादव तथा आभार आशुतोष त्रिपाठी ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *