रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली ट्रीनिटी चर्च सीएनआई द्वितीय समूह आजमगढ़ द्वारा चर्च में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाज के सभी लोगों ने भाग लिया।
अनिता साइलेंस ने बताया कि ईसाई समाज क्रिसमस का त्यौहार बड़े धूमधाम से एक महीने पहले से मनाते हैं। चर्च मंे कैरल सिंगगिंग शुरू हो जाती है। कैंडल लाइट सर्विस चर्च में मनाया जाता है। जिसमें चर्च को कैडल से सजाते है और उसी की रौशनी में प्रार्थना सभा की जाती है। घर-घर लोग ग्रुप में कैरल सिंगगिंग करने जाते हैं। आज उसी क्रम में क्रिसमस ट्री होली ट्रीनिटी चर्च सीएनआई द्वितीय समूह आजमगढ़ ने मिशन कम्पाउंड आजमगढ़ में पास्टर प्रवीन सोंस तथा पास्टर रविकान्त मसीह के नेतृत्व में मनाया गया जिसमें बच्चों को गिफ्ट दिया गया तथा गीत गाया गया। पास आओ विश्ववासियों नृत्य की प्रस्तुति ऐंजल, आयान, आयुष्यात सू जैन ने दी। सभा में पास्टर प्रवीन सोंस ने क्रिसमस ट्री के बारे मे बताया कि ये जीवन का प्रतीक है। पास्टर रविकान्त मसीह ने क्रिसमस फादर के बारे मे बताया और कहा उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा असहाय लोगों की मदद करना चाहिए। इस कार्यक्रम में अन्य जाति के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्नेह लता भट्टी, प्रतिमा पांडे, डा. पूजा पांडे, जस्सी चरन, आशीष चरन, ए लांस सोंस, डम्पी, अजय पाल, कंचन आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा