आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल अन्तर्गत ज़ाफरपुर, मुबारकपुर एवं फरिहा शाखा में ’’क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया।
प्रातः काल की प्रार्थना सभा में ईशा मसीह के जन्मदिवस के बारे में बताया गया। प्री प्राइमरी के बच्चे सेंटाक्लॉज बनकर विद्यालय आये थे, जिससे उनके प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं थी। सेंटाक्लॉज बने बच्चों ने जिंगल बेल-जिंगल बेल के गाने पर नृत्य प्रदर्शित किया। कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक छात्र-छात्राओं के सेंटाक्लॉज बने बच्चोें ने अपनी कक्षाओं में सभी बच्चों को केक, टॉफी एवं चॉकलेट बांटा। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने अपने सम्बोधन में ईशा मसीह के जन्मदिवस के बारे में बताया तथा उनके द्वारा बताए गये प्रेम एवं करूणा के मार्ग पर चलने को कहा। सभी छात्र-छात्राओं को क्रिसमस-डे की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रबंधक जनाब नवाज अहमद खां ने शिक्षक एवं छात्राओं की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया तथा सभी छात्र-छात्राओं को क्रिसमस-डे की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की चेयरपरसन मैडम तरन्नुम खॉनम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखकर उनकी प्रतिभाओं की सराहना की तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को क्रिसमस-डे की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार