लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग की देखरेख में 21 से 23 नवंबर तक ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का गोसाईगंज के श्रीकांतपुर मिनी स्टेडियम में आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूल आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया। फुटबाल टूर्नामेंट में जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिउटहरा की टीम सीनियर व जूनियर वर्ग फुटबाल टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर लालगंज ब्लाक में प्रथम स्थान पर रही।
तीन दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार की शाम खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा समापन किया गया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल तथा कप देकर सम्मानित किया गया।
सब जूनियर बालिका वर्ग में सोनाली गुप्ता 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग में सिद्धांत कश्यप 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग में उजाला मौर्या 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में रोहित यादव 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, सीनियर बालिका वर्ग में हिना यादव 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में अगेहता की टीम प्रथम, सब जूनियर व जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में अगेहता बालिका वर्ग की टीम प्रथम, श्रीकान्तपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता में चौकी नसरतपुर की टीम प्रथम, सीनियर व जूनियर वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता में चिउटहरा की टीम प्रथम तथा श्रीकांतपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुश्ताक अहमद, जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब के कोच डॉ. राजेश यादव, पीआरडी जवान मुफीद अहमद, राम नारायण, दयाराम, जमुना सरोज, कोच अजय विश्वकर्मा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन श्रीकांत सिंह द्वारा किया गया। इससे पूर्व रामसूरत स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक राजेश शुक्ला द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद