लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार चौकी इंचार्ज के खिलाफ मई खरगपुर गांव की महिलाओं द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत पर पुलिस चौकी के सामने रोड को जाम कर दिये जाने की खबर पाकर एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिये जाने के साथ मामले की इंक्वायरी आर्डर दी। एसपी सिटी ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मई खरगपुर गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसकी शिकायत लेकर पुलिस चौकी गोसाई बाजार तहरीर देने के प्रयास पर एक पक्ष की महिला के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी गोसाई बाजार सुनवाई के बजाय महिला को मारने पीटने लगे जिससे महिला व उसके परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंभीरपुर मय फोर्स मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करना शुरू किए। ग्रामीणों के न मानने पर कई थाना की फोर्स और एसपी, सीओ सदर और सीओ लालगंज मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार को लाइन हाजिर कर दिया तथा इंक्वायरी आर्डर कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया। गोसाई की बाजार चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद