रानीकीसराय मेले में मिलेगी बिहार की चोटहिया जलेबी

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला सोमवार को लगेगा। पूजा कमेटियों ने तैयारी जहां पूरी कर ली है वहीं दूर दराज की दुकानें भी सज गई हैं। पूजा पंडालों में देवी प्रतिमा के पट खोल दिये जाने से पूरा कस्बा भक्ति रस से सराबोर है।
रानीकीसराय कस्बे के ऐतिहासिक मेले का इंतजार लोगों को पहले से रहता है। पूर्वांचल मंे विशिष्ट स्थान रखने वाले मेले की धूम दोपहर से लेकर भोर तक रहती है। इस बार भी कस्बे मंे तेरह पूजा कमेटियों द्वारा प्रतिमा स्थापित की गई है। इस बार पूजा पांडालों मंे देश के विशिष्ट मंदिरों की झलक दिख रही है। किसी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मुख्य मार्ग पर ही मेला लगने और आकर्षक सजावट से पूरा कस्बा विद्युत झालरांे की चमक से रोशन है। पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा निर्मित प्रतिमा में भी हुनर प्रस्तुत किया गया है जो आकर्षण की केन्द्र हैं। दूर दराज से आने वाले दुकानदारों ने एक दिन पहले ही जगह सुरक्षित कर ली है। वैसे रविवार को भी सांयकाल से देर रात तक मेले की भीड़ शुरु हो गई। मेले मंे बच्चों के लिए झूले, चरखी आदि का विशेष प्रबंध है। बिहार की आने वाली जलेबी की भी दुकाने आई हुई हैं। पूजा पांडालों में महिषासुर मर्दन का भी दर्शन होगा।
मेले की दृष्टिगत इस बार सफाई कर्मी काफी मेहरबान नजर आये। एक दर्जन की संख्या में पंचरतन सिंह के नेतृत्व में रविवार को भी पूरे बाजार मंे साफ सफाई की। चार दिन मंे तीन बार बाजार की सफाई होने से पूजा कमेटी सदस्य भी खुश नजर आये।
कस्बे मंे मेले के दृष्टिगत रुट भी डायवर्ट है। आजमगढ से आने वाले वाहन सेमरहा के पास नेशनल हाइवे से होकर गुजरेंगे वहीं शाहगंज और वाराणसी से आने वाले वाहन कोटिला के पास से नेशनल हाइवे के सहारे ही जिला मुख्यालय की ओर जायंेगे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *