आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वृक्ष लगाओ पेंशन बचाओ अभियान के तहत दुर्गा राय ग्राम विकास अधिकारी एडियो आईएसबी के प्रमोशन होने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके पैतृक आवास लछिरामपुर पहुंचकर पौधा भेंट किया गया। शुभकामनाएं देते हुए लछिरामपुर शिव मंदिर के प्रांगण में चितवन का पौधा लगाया गया।
दुर्गा राय ने बताया कि हम लगातार पुरानी पेंशन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आप लोग इसी तरह मेरा साथ दीजिए, पुरानी पेंशन निश्चित बहाल हो जाएगी। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि हम लोग पौधरोपण के माध्यम से लगातार मांग कर रहे हैं कि हमारी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन लागू किया जाय। जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही पेंशन बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। गुलाब चौरसिया ने बताया कि हर रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा कहीं ना कहीं पौधारोपण किया जाता है। इस मौके पर संजय सोनकर, राम प्रताप यादव, विपिन कुमार चौबे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार