चाइनीज माँझा: प्रतिदिन कार्रवाई होगी तो इसे बेचने और खरीदने वाले डरेंगे

शेयर करे

सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले लोगों ने मैदागिन चौराहे पर किया प्रदर्शन

वाराणसी। प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज माँझा की बिक्री रोकने के लिए सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले लोगों ने एक बार फिर मैदागिन चौराहे पर प्रदर्शन किया। हाथ में पतंग और बैनर लेकर लोगों ने प्रशासन से मांग की कि चाइनीज माँझा के खिलाफ प्रशासन रोजाना कार्रवाई करे। कहा कि प्रतिदिन कार्रवाई होगी तो इसे बेचने और खरीदने वाले डरेंगे। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीज माँझा की वजह से आम आदमी के साथ ही पशु-पक्षी भी रोजाना बुरी तरह से घायल हो रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए साल के बारहों महीने इसके खिलाफ प्रशासन को व्यापक मुहिम चलानी होगी।

सख्ती है जरूरी

इसी क्रम में संस्थान के अन्य लोगों ने कहा कि चाइनीज माँझा पर सख्ती से रोक जरूरी है अन्यथा यह रोजाना लोगों का गला काटता रहेगा और लोग इसकी चपेट में आने पर बुरी तरह से घायल होते रहेंगे। संस्था के संरक्षक समाजसेवी विजय कपूर ने कहा कि शहर में पतंग उड़ाने वालों को चाइनीज मांझा आसानी से मिल जा रहा है। कई दुकानें ऐसी हैं जहां पर चोरी-छिपे चाइनीज माँझा को बेचा जा रहा है। सड़कों पर चाइनीज मांझे से उलझ कर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। घायलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। समय की मांग को देखते हुए गंभीरतापूर्वक इस पर कार्रवाई होना नितांत आवश्यक है। इस दौरान अनिल केसरी, सुमित सर्राफ, संजय जायसवाल, पारसनाथ केशरी, डॉ. मनोज यादव, रामजी रस्तोगी, शंकर सेठ, अमरनाथ जायसवाल, अरुण मेहरोत्रा और पन्नालाल सहित आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *