रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों मंे गुरुवार को विद्यालय बंद का असर नहीं दिखा। ठिठुरते हुए छोटे बच्चे भी विद्यालय गये।
गुरुवार को शासन द्वारा गुरुगोविंद सिह जयंती पर परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। क्षेत्र के अधिकांश शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जहां नर्सरी से इंटर तक की कक्षाएं चलती हैं। गुरुवार को सरकारी विद्यालय तो बंद हो गये लेकिन प्राइवेट मे नर्सरी तक की कक्षाएं चलती रहीं। अभिभावक रवि कुमार, सत्येंद्र सिंह, रामनारायण यादव आदि ने कहा कि नियमों का पालन इन संस्थाओं को भी करना चाहिए।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा